"हिन्दी काव्य संकलन": श्यामल सुमन के मुक्तक: नाम : श्यामल किशोर झा,लेखकीय नाम : श्यामल सुमन,जन्म तिथि : 10.01.1960 जन्म स्थान : चैनपुर, जिला सहरसा, बिहार, भारत शिक्षा : एम० ए० - ...
यह आयोजन सरकारी है
अच्छे दिन की तैयारी है
या रोने की फिर बारी है
क्यों दशकों से छले गए हम
नादानी या लाचारी है
वादे बदले, शासक बदला
जनता अबतक बेचारी है
कौन धरम है ऊंचा, नीचा
इस पर भी मारामारी है
मानवता भी गयी रसातल
यह आयोजन सरकारी है
दहशतगर्दी बढती जाती
कारण घर घर बेकारी है
लूटा जिसने देश अभीतक
नेता, मंत्री, अधिकारी हैं
इसे कहें क्यों सहनशीलता
सच पूछो तो बीमारी है
अब तो जागो देशवासियों
या रोने की फिर बारी है
क्यों दशकों से छले गए हम
नादानी या लाचारी है
वादे बदले, शासक बदला
जनता अबतक बेचारी है
कौन धरम है ऊंचा, नीचा
इस पर भी मारामारी है
मानवता भी गयी रसातल
यह आयोजन सरकारी है
दहशतगर्दी बढती जाती
कारण घर घर बेकारी है
लूटा जिसने देश अभीतक
नेता, मंत्री, अधिकारी हैं
इसे कहें क्यों सहनशीलता
सच पूछो तो बीमारी है
अब तो जागो देशवासियों
'सुमन' व्यवस्था हत्यारी है
No comments:
Post a Comment