इक लाज जरूरी है
सबकी पहचान अलग अंदाज जरूरी है
पर आँखों में हरपल इक लाज जरूरी है
कल किसके वश में है जो बीता या आए
कल जो भी है करना वो आज जरूरी है
हो कोशिश दिल से तो अंजाम भला होगा
हर हालत में बेहतर आगाज जरूरी है
कुछ गिन चुन के चेहरे आते हैं सुर्खी में
उठना मजलूमों की आवाज जरूरी है
जो होश की बातें भी बेहोशी में करते
झांको उसके दिल में क्या राज जरूरी है
साँसें जबतक चलती सुख दुख आते जाते
जो बांट सके गम को हमराज जरूरी है
हक अपना पाने को संघर्ष सभी करते
हर हाल 'सुमन' मीठा अल्फाज जरूरी है
पर आँखों में हरपल इक लाज जरूरी है
कल किसके वश में है जो बीता या आए
कल जो भी है करना वो आज जरूरी है
हो कोशिश दिल से तो अंजाम भला होगा
हर हालत में बेहतर आगाज जरूरी है
कुछ गिन चुन के चेहरे आते हैं सुर्खी में
उठना मजलूमों की आवाज जरूरी है
जो होश की बातें भी बेहोशी में करते
झांको उसके दिल में क्या राज जरूरी है
साँसें जबतक चलती सुख दुख आते जाते
जो बांट सके गम को हमराज जरूरी है
हक अपना पाने को संघर्ष सभी करते
हर हाल 'सुमन' मीठा अल्फाज जरूरी है